¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi Promo | ऋषि की खुशियों में मलिष्का की साजिश! 05 October 2024 | Zee TV

2024-10-05 128 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में अगले एपिसोड में बड़ा मोड़ आएगा। ऋषि लक्ष्मी के साथ सुखी जीवन जीना चाहते हैं, लेकिन मलिष्का उनकी खुशियों में रुकावट डालने की साजिश रचती है। नवरात्रि पूजा के दौरान ऋषि लक्ष्मी और अपने बच्चों के लिए सुख-शांति की कामना करते हैं। इस बीच, पंडितजी को कुछ गलत होने का अंदेशा होता है, जिससे नीलम परेशान हो जाती है और लक्ष्मी डर जाती है। #manoranjannews #bhagyalakshmiserial #bhagyalakshmi #zeetv